यूनिक रीड पब्लिक स्कूल से सेमरा में दीक्षांत समारोह का आयोजन
अनुशासन,निडर व देशभक्ति का संदेश देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया
उत्तम साहू
नगरी / यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया,जहां प्री प्रायमरी (के जी-2)के बच्चे क्लास वन में प्रमोट हुए ! इस समारोह के दौरान बच्चों को एहसास कराया गया की कक्षा उन्नति अनुसार अब कुछ जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी,ग्रेजुएशन गाउन के परिधान में बच्चे मंच पर विराजमान थे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाकांत तिवारी टीआई थाना सिहावा का स्वागत विद्यार्थियों के आर्मी बैंड और आर्मी सलामी के साथ किया गया! अध्यक्षता श्रवण ध्रुव सरपंच सेमरा ने किया, विशेष अतिथि मेघनाथ ठाकुर (सी आर पी एफ सेवानिवृत्ति) कैलाश सेन, कुशल राम साहू, हीरालाल साहू,अजय मरकाम, कन्हैयालाल डोटे,सुरेश देवांगन,विजय देवांगन थे! अतिथि ने के जी - 2 के सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये ,साथ ही बच्चों के अनुशासन का प्रशंसा करते हुए उन्हें निडर व देशभक्त बनने का संदेश दिए! समस्त अतिथियों के द्वारा विद्यालय वार्षिक खेल उत्सव बालक/ बालिका खो खो, कबड्डी,लंबी कूद, ऊंची कूद के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया! इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आर्मी बैंड ,आर्मी डांस, जुंबो डांस ,गीत कविता रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में पूरा दर्शक दीर्घा देशभक्ति में लीन हो गए थे पालकों ने काफी सराहनी किया! कार्यक्रम को जीवंत रूप देने में प्रधान पाठक पवन कुमार साहू एवं समस्त स्टाफ देवी लक्ष्मी साहू,भानु प्रताप मरकाम, गिरधर पटेल, थामिनी मरकाम,सरोजिनी मरकाम,ओमिन निषाद, सुभद्रा सोम का सराहनीय योगदान रहा!