कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ ओडिशा राज का वार्षिक महाधिवेशन संपन्न

 



कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ ओडिशा राज का वार्षिक महाधिवेशन संपन्न

उत्तम साहू 

नगरी । कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ ओडिशा राज का वार्षिक महाधिवेशन 25 फरवरी 2024 को सामाजिक भवन हिंछापुर परिक्षेत्र सिहावा में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । प्रातः समाज के संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की पूजा आरती के पश्चात पूर्व पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान के बाद सामाजिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई । सर्वप्रथम वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा पूर्व में वितरित राशि को जमा किया गया । तत्पश्चात सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्र से लाए गए आवेदनों का वाचन करके सर्वसम्मति से निर्णय किए गए । 

भोजनावकाश के पश्चात प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई । शाम को नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया और उनका स्वागत सम्मान किया गया । इसके बाद नए पदाधिकारियों द्वारा महासभा राशि का वितरण किया गया । यह राशि सभी परिक्षेत्र को उनकी सदस्य संख्या के आधार पर प्रदान की जाती है । इस राशि से समाजजनों की आर्थिक कठिनाइयों का समाधान हो जाता है । संरक्षक श्री राम लाल नागे द्वारा प्रति वर्ष विधवा और निराश्रित महिलाओं को सहायता राशि प्रदान की जाती है । इस वर्ष भी उनके द्वारा लगभग 13000/. की राशि उक्त महिलाओं को प्रदान की गई है । महाधिवेशन में और भी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई तथा समाज के विकास हेतु संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !