घोर कलयुग..50 लाख की बीमा राशि पाने बेटे ने कर दिया मां की हत्या

0

 घोर कलयुग..50 लाख की बीमा राशि पाने बेटे ने कर दिया मां की हत्या 



यूपी/ फतेहपुर जिले में एक बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटा मां के बीमा के 50 लाख रुपये हथियाना चाहता था. हत्या करने के बाद बेटे ने मां के शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे फेंक दिया. ग्रामीणों की खोजबीन में शव मिला तो हड़कंप मच गया. पिता ने बेटे की संदिग्ध हरकतों के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद बेटा घर से फरार हो गया. इस वारदात में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, मां के शव को ठिकाने लगाने के बाद बेटा वापस घर आ गया था. तभी मंदिर से उसके पिता भी आ गए. उन्होंने पत्नी के बारे में बेटे से पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तभी उनकी नजर घर पर पत्नी के चप्पल पर पड़ी, जिससे उन्हें शंका हुई. ऐसे में वो अपने चचेरे भाई के साथ पत्नी की खोजबीन के लिए यमुना नदी के किनारे पहुंच गए. वहां बोरे में भरा एक शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो देखा की महिला का शव बोरी में भरा हुआ था. जिसपर पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना के बारे में रोशन सिंह ने बताया की बेटे ने मेरा और मेरी पत्नी का 50- 50 लाख का बीमा कराया था. बीमा की रकम को हासिल करने के लिए उसने मां की हत्या कर दी. इससे पहले भी वह चाचा के घर से जेवरात गायब कर चुका है. मां की बीमा पॉलिसी के कागज हिमांशु ने अपने पास ही रखे थे. पॉलिसी में नॉमिनी हिमांशु ही था. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति रोशन की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार हिमांशु की तलाश जारी है. 


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !