स्कूल बसों की जांच कर वाहन चालकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 

स्कूल बसों की जांच कर वाहन चालकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 

उत्तम साहू 

धमतरी 11 फरवरी 2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में आज जिला परिवहन कार्यालय परिसर, भोयना में स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। उक्त जांच में जिला परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद, यातायात विभाग के उपनिरीक्षक के०आर० साहू, प्रधान आरक्षक उत्तम साहू एवं परिवहन उड़नदस्ता से यतिन्द्र वर्मा प्र०आ०, रवि देवांगन प्र०आर० द्वारा जांच एवं चालानी कार्यवाही की गई। 

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉ. विनित गोयल द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यवाही में कुल 45 बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें वैधता समाप्ति वाले अग्निशामक यंत्र, बिना फस्ट एड बॉक्स, बैठक सीट के रख-रखाव ठीक नहीं पाये जाने एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध 17 वाहनों से कुल 12 हजार 300 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही उपरोक्त कमी को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल बस वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर शराब सेवन कर वाहन न चलाने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, वाहनों को बीच रोड में खड़ा नहीं करने, बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचने तक खड़ा रहने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नहीं करने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !