पढ़बो धमतरी मिशन के तहत किया गया पुस्तक डोनेट
उत्तम साहू
धमतरी 11 फरवरी 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में पढबो धमतरी मिशन के तहत पुस्तक डोनेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षा के प्रति इस जन-जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत मगरलोड ब्लाक से संकुल प्राचार्य करेली छोटी में एन. के.साहू द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीष ध्रुव को संकुल प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयको की ब्लॉक स्तरीय बैठक में नीट प्रवेश परीक्षा एवं आई आई टी प्रवेश परीक्षाओं का पुस्तक डोनेट किया गया । बैठक में संकुल स्रोत समन्वयक श्री धीरज देवांगन सहित ब्लॉक के संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे ।