नगरी में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थिति रही क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम
उत्तम साहू
नगरी/ मेला मड़ई के उपलक्ष में नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 5 व 6 के संयुक्त तत्वाधान में शिवाय धुमाल ग्रुप के युवा साथियों ने नगर में किया राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थिति रही क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद जसवंत सिंह खनूजा ने की विशेष अतिथि पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा जसपाल सिंह खनूजा सचिन भंसाली गुड्डू खान पवन निषाद माधव यादव आकाश पंजाबी मोहन सोनी प्रवीण सिंह मरकाम थे, कार्यक्रम की शुभारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,आकर्षक लाइटिंग एलईडी वॉल,भव्य स्टेज व डीजे की धुन पर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का नजारा दिखाए
कार्यक्रम में आकर्षण लाइट के कारण कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी आजा नचले डांस इंडिया डांस की तर्ज पर नगरी के इस स्टेज पर प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए इस डांस प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर ईश्वरी साहू भिलाई, द्वितीय स्थान पर पारवी नाग सिहावा, तृतीय स्थान पर ज्योति नाग सिंघनपुर केशकाल युगल नृत्य में राजनंदनी कोंडागांव प्रथम पवन एवं हिना रायपुर द्वितीय तृतीय स्थान पर एसडीएस युगल ग्रुप भिलाई, सामूहिक नृत्य में नई किरण ग्रुप भखारा द्वितीय स्थान पर रहे बिरसा मुंडा डांस ग्रुप भानपुरी कोंडागांव तृतीय स्थान पर रहे जय माता मरादेव ग्रुप परसवानी कुरूद जिन्हें समिति द्वारा नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया,
इस दौरान नगरवासियों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया, मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने युवा साथियों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी, कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष यादव,अरुण कन्नौजे तीरथ नेताम,ललित नेताम नरसिंह यादव निकेश ध्रुव दीपक यादव मनीष छेदैया त्रिलोचन कंचन नीलेश्वर ध्रुव देवेंद्र यादव रूपेश नेताम सत्यनारायण भूपेंद्र निषाद बिट्टू विश्व अमन यादव लोकेश यादव परमेश्वर यादव टिकेश्वर यादव ढालेंद्र ध्रुव जतिंदर पटेल तिलक ध्रुव वह वार्ड क्रमांक 5 व 6 के युवाओं का योगदान रहा।