धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र में संत गाडगे जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
उत्तम साहू
नगरी/ धोबी समाज के महान संत शिरोमणि श्री गाडगे बाबा की जयंती कोसरिया धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र के समाज जनों माताओं और बहनों के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई । सभी स्वजातीय जन सामाजिक भवन हिंछापुर में एकत्रित हुए और पूजा अर्चना के पश्चात माताओं बहनों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा ग्राम हिंछापुर के सभी गलियों से गुजरती हुई सामाजिक भवन में आकर समाप्त हुई । तत्पश्चात सबको प्रसाद वितरण किया गया । संत गाडगे बाबा जी के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी आयोजित की गई । सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । संत शिरोमणि को महान समाज सुधारक और शिक्षा तथा स्वच्छता का जनक मानते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई ।
संगोष्ठी के पश्चात सबको स्वल्पाहार का वितरण किया गया । तपश्चात आगामी 25 फरवरी को होने वाले वार्षिक महाधिवेशन के संबंध में अंतिम रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी स्वजातीय जनों को उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महासभा अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले परिक्षेत्र अध्यक्ष मनोहर लाल ग्वाले सचिव मनोज कुमार नागे कोषाध्यक्ष गन्नू नागें और सभी समाज जन माताएं और बहनें उपस्थित रहे ।
✌👍👌👍