कर्णेश्वर मेला में श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा चलाता है सिहावा के बघेल परिवार..

  कर्णेश्वर मेला में श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा चलाता है सिहावा के बघेल परिवार..

विगत 15 वर्षों से निरंतर जारी हजारों लोग मंदिर प्रांगण में करते हैं प्रसादी ग्रहण 


उत्तम साहू 

सिहावा/ नगरी - धर्म की धरा सप्त ऋषियों की तपोभूमि प्रदेश की प्यास बुझाने वाली महानदी का उद्गम स्थान सिहावा के कर्णेश्वर मेला मेला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है, जहा लाखों श्रद्धालु महानदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान कर्णेश्वर महादेव का दर्शन लाभ लेते हैं, वहीं इस आयोजन में न्यू पूजा राइस मिल सिहावा के संस्थापक रामाराव बघेल परिवार के द्वारा कर्णेश्वर धाम में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी कराएंगे रामाराव बघेल सिहावा क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजनों में अपनी महती सहयोग करते है, श्री रामाराव संगम स्थल देउरपारा में पूरे परिवार के साथ भंडारा प्रसादी बांटेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है,करीब 15 वर्षो से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद देते आ रहे है राम राव बघेल की माने तो वे अंतिम सांस तक सेवा करते रहेंगे उनके बाद उनके पुत्र भी श्रद्धालुओं के लिए तन मन धन से इस कार्य को पूरा करेंगे ।



दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज में विज्ञापन लगाने संपर्क करें...संपादक उत्तम साहू 7389950798




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !