रेंज अफसरों के कमी से जूझ रहा है वन विभाग.... एक रेंजर को तीन-तीन रेंज का प्रभार..कैसे होगी वनों की सुरक्षा ?

  रेंज अफसरों के कमी से जूझ रहा है वन विभाग.... एक रेंजर को तीन-तीन रेंज का प्रभार..कैसे होगी वनों की सुरक्षा ?

उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- वन मंडल धमतरी में रेंज अफसरों के कमी के चलते वन अपराध और जंगल से लकड़ी चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है, वन क्षेत्रों में अवैध खनन सहित अतिक्रमण धड़ल्ले से जारी है, जंगल से लगे हुए स्थानों पर अवैध रूप से ईट-भट्ठा चल रहा है, जहां जंगल से काट कर लाए गए लकडियों का इस्तमाल होता है, 

बता दें कि वनों के अस्तित्व का सार्वकालिक महत्त्व एवं आवश्यकता है, इसलिए हर प्रकार से उनका संरक्षण होते रहना आवश्यक है। लेकिन अधिकारियों की कमी के समस्या से जूझ रहे धमतरी वन मंडल में एक रेंज अफसर तीन-तीन परिक्षेत्र को संभाल रहे हैं, जिसका असर काम काज मे दिखाई दे रहा है, ऐसे में वनों की सुरक्षा कैसे होगी यह बड़ा सवाल है, वन क्षेत्र में गस्त नहीं होने से इसका फायदा लकड़ी तस्कर के साथ ही ईंट भट्ठे के संचालक उठा रहे हैं,

ज्ञात हो कि वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत जंगल किनारे अवैध रूप से सैकड़ों ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं, इसमें ईंट को पकाने जंगल के लकड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे लगता है कि इस अवैध भट्ठों पर वनविभाग व राजस्व विभाग की नजरें इनायत है, अगर इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो भविष्य में वन के बिना हम अपने जीवन और अन्य क्रियाकलापों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, वन महत्वपूर्ण इकाई है जो प्रकृति द्वारा हमें प्रदान की गई हैं। इतनी कीमती चीज पाने के बाद हमें धन्य महसूस करना चाहिए। वे लगातार हमें भोजन, लकड़ी, सांस लेने के लिए हवा, और अन्य जरूरी चीजें प्रदान करते रहते हैं। वे तमाम तरह के जीवों के लिए एक घर की तरह हैं। शासन को इस समस्या को संज्ञान में लेकर रिक्त पदों पर रेंज अफसरों की शीघ्र भर्ती करने के लिए पहल करना चाहिए।










#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !