सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने 2021 में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से लिया था रूपया  

उत्तम साहू 

धमतरी/ मराठा पारा धमतरी के मोरध्वज सिंह गायकवाड पिता जयंत राम गायकवाड उम्र 28 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी मुकेश गोस्वामी पिता स्व. सुभाष गोस्वामी आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर ने दिनांक 19.04.21 से दिनांक 29.05.21 के मध्य उसके बहन पुजा गायकवाड को शास० नौकरी लगाने के नाम पर ढगी करते हुए 175000/-रु० जिसमें 100000/- रू नगद घटना स्थल प्रार्थी के घर मराठापारा से तथा 75000/- रू को 25-25 हजार रू० तीन बार ऑनलाईन ट्रांजक्शन के माध्यम से प्राप्त किया और रकम वापस मांगने पर नहीं दिया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मुकेश गोस्वामी पिता २० सुभाष गोस्वामी उम्र 38 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी,उनि.विनोद शर्मा,आर.भूपेंद्र सिन्हा, चंद्रहास टंडन का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !