जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शाला परिवार को किया गौरवान्वित
उत्तम साहू
नगरी-शासकीय माध्यमिक शाला अमाली के छात्र जितेंद्र कुमार/पुरुषोत्तम सूर्यवंशी कक्षा आठवीं के छात्र ने जिला स्तरीय दिव्यांग कीड़ा प्रतियोगिता धमतरी में गोला फेक में प्रथम स्थान व पेंटिंग चित्रकला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर माध्यमिक शाला अमाली को गौरवान्वित कर नाम रोशन किया। जितेंद्र कुमार के इस उपलब्धि पर शाला परिवार ने भी पुरस्कार से सम्मानित किया। इनके उपलब्धियों पर प्रधान पाठक हर्ष लता साहू, समन्वयक सिद्धेश्वर साहू, कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव, शिक्षक लक्ष्मी साहू, सतरूपा नाग, श्वेता गौर नीलिमा साहू, प्र पा शेष कुमार सोम, चुलेश्वरी पायल, उषा साहू, सरपंच जगन्नाथ कश्यप ने जितेंद्र कुमार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।