सामुदायिक पुलिसिंग के तहत..
नक्सल ग्राम मेचका के आदिवासी कन्या आश्रम के छात्राओं के बीच खेल स्पर्धा आयोजित कर थाना प्रभारी ने बांटे ईनाम
जैउत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यातायात एवं सायबर एवं नये कानून के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने एवं समय समय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल कुद का आयोजन कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम मेचका के आदिवासी कन्या आश्रम के छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने एवं उनको जागरूकता अभियान का आयोजन कर प्रतिस्पर्धा में विजेता को प्रोत्साहित करने ईनाम वितरण किया गया।
थाना प्रभारी मेचका द्वारा छात्राओं के सभी टीमों के खिलाड़ियों को ईनाम वितरण किया।समय-समय पर विभिन्न तरह से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के बीच मित्रता बढ़ाने का काम किया जाता है। जिससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच संवाद बनी रहे।लोग बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर थाने आएं।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी सउनि.राधेश्याम बंजारे,आरक्षक बाबूलाल मरकाम,गिरीश सोम,डीएसएफ.आर. भोज लाल प्रजापति एवं आश्रम अधीक्षिका भगवती मरकाम, शिक्षिका जानकी बेतकार एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।