थाना मेचका के घोर नक्सल ग्राम खालगढ़ के शास.प्रा.शाला के छात्राओं के बीच खेल स्पर्धा आयोजित कर, थाना प्रभारी ने बांटे ईनाम

 


सामुदायिक पुलिसिंग के तहत

थाना मेचका के घोर नक्सल ग्राम खालगढ़ के शास.प्रा.शाला के छात्राओं के बीच खेल स्पर्धा आयोजित कर, थाना प्रभारी ने बांटे ईनाम

थाना मेचका द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया जा रहा है खेल कुद का आयोजन

 

उत्तम साहू 

धमतरी /नगरी- पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यातायात एवं सायबर एवं नये कानून के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने एवं समय समय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल कुद का आयोजन कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके परिपालन में थाना प्रभारी मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत घोर नक्सल ग्राम खालगढ़ के के शासकीय प्राथमिक शाला खालगढ़ के छात्राओं के बीच बौद्धिक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान का आयोजन कर प्रतिस्पर्धा में विजेता को प्रोत्साहित करने ईनाम वितरण किया गया। इस खेल कुद सभी छात्र छात्राओं को कुर्सी दौड 100 मीटर का,गोला फेंक,चम्मच दौड़,खोखो सहित अन्य खेल खेलाकर जीतने वाले छात्र छात्राओं को ईनाम एवं अन्य सभी बच्चो को कापी पेन कम्पास,कलर पेन्सिल ईनाम का वितरण थाना प्रभारी मेचका द्वारा दिया गया।

थाना प्रभारी मेचका राधेश्याम बंजारे के द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के बीच मित्रता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच संवाद बनी रहे,लोग बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर थाने आएं।उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा ग्रामीण महिला पुरुष एवं शाला के प्रधान पाठक श्री ललित कौशल, सहायक शिक्षक श्री नारायण सिंह,मोहन एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे थाना मेचका से थाना प्रभारी सउनि.राधेश्याम बंजारे स्टॉफ एवं डीआरजी,सउनि.गेड़ाम एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !