तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में गाय की मौत.. घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,
सूचना पर मगरलोड पुलिस तत्काल पहुंची और चक्का जाम को खुलवाया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ हाईवा के तेज रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं होने से जिले से आए दिन कहीं ना कहीं से दुर्घटना की खबर मिलते रहता है, मोंहदी से होकर गुजरने वाली गाड़ियों में किसी में रेत तो किसी में डस्ट भरा होता है, गाड़ियों की स्पीड इतना खतरनाक होता है कि नजदीक से गुजरने वाले साइकिल या मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लेगा,
जानकारी के मुताबिक ताजा घटना मोंहदी से धमतरी रोड की है, जहां रेत से भरी हाईवा की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई , टक्कर इतना जबरदस्त था की इस घटना से गाय के पूरे शरीर के चीथड़े उड़ गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहदी रोड पर करीब 3 घंटे तक रोड जाम किए थे,घटना की जानकारी मिलते ही मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चर्चा कर सड़क जाम को हटवाया गया
रोड जाम के कारण मोहदी से धमतरी जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर 24 घंटे ट्राफिक रहता है जिसमें अधिकतर रेत से भारी हाईवा चलती है हाई स्पीड हाईवे के चलने से राहगीरों पर जान का खतरा हमेशा बना रहता है, जिस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं, जिससे पूरा गांव आक्रोशित है।