कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच,दिग्विजय सिंह बोले- जांच एजेंसियों के दबाव में नहीं आएंगे कमलनाथ
भोपाल/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगातार जारी है. कमलनाथ दिल्ली में कभी भी बीजेपी आला कमान से मुलाकात कर अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ और समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने साफ कहा है कि वह लगातार कमलनाथ से संपर्क में है वह कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि. कमलनाथ जैसा व्यक्ति जिन्होंने शुरुआत कांग्रेस से की, वह कांग्रेस के स्तंभ रहे. इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कहे जाते हैं. मुझे नहीं लगता वे पार्टी छोड़ेंगे, दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस में कार्यकर्ता से लेकर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक का सफर किया है. उन्हें पार्टी में कौन सा पद नही मिला है. लेकिन जैसा सभी पर ईडी आईटी, सीबीआई का दबाव है वैसा ही दबाव इन एजेंसियों का कमलनाथ पर भी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता जांच एजेंसियों के दबाव में कमलनाथ आएंगे.