स्कूल के सरकारी जमीन में फर्जीवाड़े कर लगानी जमीन में किया परिवर्तित...मामला मगरलोड के ग्राम पंचायत डाभा का

0

 स्कूल के सरकारी जमीन में फर्जीवाड़े कर लगानी जमीन में किया परिवर्तित...मामला मगरलोड के ग्राम पंचायत डाभा का


तहसील कार्यालय में तारीख पर तारीख देकर मामले को लटकाया जा रहा है 

नाराज ग्रामवासियों ने प्रशासन को चेताया..तत्काल हो कार्रवाई..नहीं तो उग्र आंदोलन करने होंगे बाध्य

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/मोंहदी- ग्राम पंचायत ढाबा के ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर शिवनारायण साहू पिता स्वर्गीय पुनारदराम साहू ने शासकीय आबादी भूमि को फर्जीवाड़ा करके लगानी भूमि में परिवर्तित करवा लिया है और अपने व दो भतीजों के नाम पर ऋण पुस्तिका बनाकर अनुचित लाभ ले रहा है, ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि संबंधित अधिकारी से मिली भगत करके शासकीय भूमि को लगानी भुमि में परिवर्तित किया गया है, अगर जांच होती है तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्कूल के लिए आरक्षित शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया है,जिसकी शिकायत प्रमाणित दस्तावेज के साथ संबंधित अधिकारियों से किया गया है, इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है, कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है,

आपको बता दें कि वर्ष 1999 में उक्त आबादी भूमि खसरा नंबर 1249 में 0.56 हे.शासकीय भुमि के रिकॉर्ड में दर्ज दर्ज है वर्तमान में खसरा नंबर 1249/1 में 0.50 हे. 1249/2 में 0.02 हे.एवं 1249/3 0.04 हे.भुमि में विभाजित होकर लगानी भुमि परिवर्तित किया गया है, इस भुमि पर शिवनारायण साहू,रिखीराम और तेजराम पिता हलालखोर साहू ग्राम डाभा का नाम अंकित है और वर्तमान में भुमि पर काबिज हो कर कास्तकारी किया जा रहा है, इसके साथ ही धान विक्रय एवं भूऋण लेकर नाजायज फायदा उठा रहा है

शिकायत कर्ता ग्राम पंचायत डाभा के उप सरपंच शिवकुमार साहू व प्रताप सिंह यादव ने बताया कि प्रमाणित शासकीय दस्तावेज के साथ शिकायत की गई है, लेकिन इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है, उन्होंने आगे कहा कि मामला मगरलोड तहसीलदार के पास लंबित है जहां प्रकरण में सुनवाई नहीं हो रही है सिर्फ तारीख पर तारीख दिया जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, ग्रामीणों ने इस‌ मामले में तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है,कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ग्रामवासियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !