सांकरा..बैंकिंग विषय के विद्यार्थी इंटर्नशिप में हुए प्रशिक्षित
नगरी/ व्यावसायिक शिक्षा बैंकिंग विषय के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा के विद्यार्थी बैंकिंग से जुड़ी गतिविधियों एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक भी सिखाते हैं। बैंकिंग विषय के व्यावसायिक प्रशिक्षक सरस्वती वर्मा ने बताया कि प्रायोगिक शिक्षा में छात्र-छात्राओं को विशेष रूचि होती है एवं समग्र शिक्षा द्वारा समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण ,गेस्टलेक्चर, इंटर्नशिप ,ऑन जॉब ट्रेनिंग जैसे प्रायोगिक कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं जिसमे 10 दिवसीय इंटर्नशिप में कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की विद्यार्थियों ने ग्राम के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सांकरा में अपनी प्रशिक्षण पुरी की जहां उन्होंने ग्राहक सेवा ,बैंकिंग उत्पाद, बैंकों में खाता खोलना ,पासबुक प्रिंट करना ,संचार एवं ऑनलाइन ट्रांसफर आरटीजीएस नेफ्ट ,ऋणउत्पाद ,ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेजों का पहचान करना,बैंकिंग से जुड़े सभी फार्मो को कैसे भरा जाता है आदि की प्रशिक्षण ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर सुश्री रीना खाखा मैडम और कैशियर श्री रवि मीना सर के द्वारा दिया जा गया ।इंटर्नशिप स्कूल के प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल मैडम एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में कराया गया।