आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के लिये 16 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी 02 फरवरी 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी के तहत नवागांव वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आगामी 16 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये 12 वीं और सहायिक के लिये 8 वीं उत्तीर्ण, उसी वार्ड की निवासी और 18 से 44 वर्ष तक की आयु की महिलायें आवेदन कर सकतीं हैं। आवेदन पत्र कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी से प्राप्त कर जमा किया जा सकता है।