मोदी की गारंटी लागू कर लंबित महंगाई भत्ता अविलंब दिया जाए...संयुक्त शिक्षक संघ
उत्तम साहू
नगरी-संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी विकासखंड नगरी के समस्त शिक्षक सदस्यों एवं जिला संयोजक लोमस प्रसाद साहू ने सरकार से कर्मचारियों के लंबित मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मांग किए हैं की मोदी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में सरकार द्वारा केंद्र के सामान देय महंगाई भत्ता तत्काल दिए जाने की बात कहा गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 4% महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से लंबित है। उक्त महंगाई भत्ता को एरियर्स के साथ शीघ्र प्रदान कर मोदी गारंटी पूर्ण करने का आग्रह किया गया है,ब्लॉक नगरी अध्यक्ष पदुमलाल साहू, खिंजन साहू, लोचन कुमार, मोहन मरकाम, नंदलाल कश्यप दिलीप निषाद जोहान नेताम,वासुदेव साहू, शोभा गुप्ता ,शशि साहू,निर्मला साहू,सभी शिक्षक गण महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग किए है।