ठेले की आड़ में हो रही है शराब खोरी किसी दिन अप्रिय घटना होने की संभावना
विद्यालय के गेट के सामने लगने वाली गुपचुप ठेला को हटाया जाए,
उत्तम साहू
मगरलोड/ शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय के गेट के पास में इडली दोसा बड़ा गुपचुप वालों का ठेला लग रहा है जिसे हटाने में स्कूल प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा दिन भर रहता है, जिसके कारण स्कूली छात्र छात्राओं के साथ किसी दिन कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता,
शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने बताया कि स्कूल में लगभग डेढ़ सौ लड़कियां अध्ययन करने आती है, इस बीच इन ठेलों में बैठ कर मनचले लोग वहां घात लगाए बैठे रहते हैं, पूर्व में शाला प्रबंधन समिति एवं जनभागीदारी सदस्यों के द्वारा ठेला लगाने वालों को वहां से हटाया गया था लेकिन प्रबंधन समिति भंग होने के बाद फिर से सिलसिला चल पड़ा है, इसका दुष्परिणाम यह है कि लोग यहां पर शराबखोरी भी करने लगे हैं, स्कूल प्राचार्य के द्वारा कई ठेला वालों को नोटिस भी दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है,
इस विषय पर स्कूल प्रशासन को तत्काल संज्ञांन में लेकर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए नहीं तो किसी दिन छात्र छात्राओं के साथ कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।