कलेक्टर एसपी.एवं सीइओ के उपस्थिति में 4 दिवसीय 'अभिव्यक्ति' नारी सम्मान की जन जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन
उत्तम साहू
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा महिला के लिए कानून में प्रदत्त अधिकारों व योजनाओं के संबंध में भी दी गई जानकारी
महिला सशक्तिकरण करण के पहल-कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करने वाली मातृ शक्तियों के सम्मान से अभिव्यक्ति कार्यक्रम का हुआ था शुभारंभ
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया था आयोजन
धमतरी पुलिस ने अभिव्यक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया संचालित
धमतरी/ छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर दिनांक 08 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक चार दिवसीय महिला सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम *'अभिव्यक्ति, नारी के सम्मान की'* का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल कॉलेज एवं गांव में जाकर महिलाओं,बालिकाओं को जागरूक किया गया है।साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त महिलाओं, महिला समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों एवं महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने हेतु प्रेरणा देने वाली मातृ शक्तियों व परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिसमें डीएसपी. श्रीमती रागिनी मिश्रा एवं शक्ति प्रभारी एवं महिला आरक्षकों व शक्ति टीम के द्वारा धमतरी जिले के विभिन्न स्कूल जैसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शंकरदाह धमतरी, प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र कुरूद,थाना मेचका के ग्राम अर्सीकन्हार, थाना केरेगांव द्वारा ग्राम कुम्हड़ा में एवं फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज लिमतरा में,थाना रुद्री द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री सिहावा के अंतर्गत ग्राम खुरावड़ में एवं सिहावा के ग्राम पंचायत बानगर में, थाना दुगली द्वारा थाना भखारा द्वारा शासकीय विद्यालय देवरी, तथा अन्य कई नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया साथ विभिन्न प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया जैसे रंगोली, चित्रकला, कविता पाठ इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत में जाकर चली थाना लगाकर उन्हें महिला संबंधी अपराधों पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गई पुलिस के प्रति जनमानस में व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास किया गया।
एवं भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम को करने तथा जनमानस तक पहुंचाने हेतु धमतरी पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।आज के समापन कार्यक्रम में विभिन्न समाज सेवी रोटरी क्लब,यूथ हॉस्टल,कृति फाइन आर्ट्स एवं पुलिस विभाग की महिलाएं बाईक एवं स्कूटी जनजागरूकता रैली में शामिल थी जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर मकई चौक से रवाना किया गया जो शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए पुलिस लाईन धमतरी में समाप्त हुआ।उक्त जागरूकता कार्यक्रम के समापन विभिन्न रोटरी क्लब,यूथ हॉस्टल,कृति फाइन आर्ट्स,इग्ज़ैक्टफ़ाउंडेशन,सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री एवं अन्य संस्थानों,स्कूलों के छात्राओं, महिलाओं को गिफ्ट एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एवं कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीइओ. जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव द्वारा भी महिलाओं जवं बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिये और संतुष्ट किया गया।अभिव्यक्ति नारी के सम्मान 04 दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र धमतरी में किया गया। समापन समारोह के अवसर पर पेंटिंग एवं रंगोली,कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मनमोहक रंगोलियां बनाई।
महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा *महिला अभिव्यक्ति* एवं बालिकाओं के संबंध में उत्प्रेरक पेंटिंग बनाई गई थी जिसके लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी रंगोली बनाने वाले छात्राओं एवं बालिकाओं की बहुत प्रशंसा भी की गई।महिलाओं एवं बच्चों संबंधी कानून में प्रदत्त अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त समारोह में कलेक्टर धमतरी श्रीमती नम्रता गांधी,पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीइओ. श्रीमती रोमा श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया।अंत में समापन में एग्जैक्ट फाउंडेशन के बच्चों ने बहुत अच्छा मनमोहक प्रस्तुति दिया जिसमें दिव्यांग बालक प्रशांत साहू ने बहुत ही अच्छा गाने की प्रस्तुति दी जिनकी सभी ने प्रशंसा की।एवं कैलेंडर ब्वॉय केशनाथ द्वारा पुलिस अधीक्षक के 25 साल बाद जन्मदिन कौन से दिन आयेगा,तो उन्होने रविवार बताया,चंचल सोनी एवं दिव्यांग बालिका देविका साहू पर्वतारोही को भी गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला शक्ति सम्मान-- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण कासे बढ़ावा देने हेतु पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में (नगर निगम की स्वाच्छता दीदिया) " स्वच्छता की सेवा" की तर्ज पर पुरे देश को स्वच्छ रखने का कार्य करने वाली हमारे स्वच्छता दीदियों को हम सम्मान करना चाहते है। हमारे धमतरी शहर को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने हेतु सम्मानित किया गया
01. रंजिता पटवा
02. दीक्षा नेताम्
03. संगीता बारले
04. रैना सिन्दूर
05. पूर्णिमा वर्मा
06. दामिनी साहू
07. भारती साहू
08. नर्मदा बाई
09. गीताजंली महिलांगे
10. रोशनी नायक
11. पिन्की यादव
इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में
(12) हशमित कौर ये राष्ट्रीय स्तर की वेट लिफटर है, पेशे से आंगनबाडी कार्यकर्ता है। इन्होने राष्ट्रीय स्तर पर 05 बार गोल्ड मेडल, 02 बार सिल्वर मेडल और 01 बार ब्रांज मेडल जीता है।
*महिला काउंसलर्स व समाज सेविकाएं हमारे पुलिस विभाग परिवार परामर्श केन्द्र में लगातार विभिन्न परिवारिक मामलो को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले महिला काउसलर्स एवं डॉक्टर्स एवं अन्य समाज सेवी*
13 श्रीमति उषा गुप्ता
14. श्रीमति कामनी कौशिक
15. श्रीमति डॉ० वीना चटर्जी
16. श्रीमति पुष्पलता इंगोले
17. श्रीमति मोनिका सिंह
18. श्रीमति जानकी गुप्ता- इंडिया लायनेंस क्लब
19 श्रीमति सरिता दोशी
20. श्रीमति स्मिता गुप्ता - ये में बहुत ही सराहनीय कार्य
21. श्रीमति यशोदा सोनकर
22. श्रीमति जे.एस. मसीह तथा अपने क्षेत्र में वरिष्ठ है
23. डॉक्टर रचना पदमवार तथा नशा मुक्ति
24. डॉक्टर मंजू गुप्ता - 25. श्रीमति ज्योति जैन
26 लक्ष्मी योनी - एक्जेक्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष
27 देवश्री जोशी - उपाध्यक्ष
28 शशी निर्मलकर - सचिव
29 रूबी कुराई - सह सचिव
कार्यक्रम के समापन में डीएसपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों एवं विभिन्न जगहों से आये समाज सेवी एवं महिलाओं का आभार प्रदर्शन किया गया।आज के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर धमतरी श्रीमती नम्रता गांधी,पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीइओ.श्रीमती रोमा श्रीवास्तव,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा,डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी धमतरी श्री ब्रिजेश तिवारी,यातायात प्रभारी श्री शरद ताम्रकार, उनि.रेखराज साहू,सउनि.रामावतार राजपूत,शक्ति टीम से महिला आरक्षक केशर मंडावी ,लक्ष्मी कुर्रे,कौशल्या गावडे़,तनुजा कंवर, लक्ष्मी नागवंशी,प्राची गुप्ता,महेश्वरी सिरदार एवं अन्य महिला पुलिस एवंरोटरी क्लब,यूथ हॉस्टल,कृति फाइनआर्ट्स,इग्ज़ैक्टफ़ाउंडेशन,सरस्वती शिशु मंदिर रुद्रीएवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।