अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी से 13 पौव्वा प्लेन शराब किमती 1040/रुपये एवं 15 नग मशाला शराब,कीमती1650/-रूपये,एवं प्रयुक्त मो.सा 30,000/ रूपये, जुमला 32690/ रुपये किया गया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी / असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोपड़ा कॉलोनी तरफ लाल रंग मेस्ट्रो स्कुटी क्र० CG-05-S-2534 से अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर पेट्रोलिंग द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पहुँचकर कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी रमेश देवांगन के कब्जे से भूरा लाल रंग के थैला के अंदर 13 नग देशी प्लेन शराब कीमती 1,040/- रूपये एवं 15 नग देशी मसाला शराब कीमती 1650/- रूपये प्रत्येक में 180-180 एमएल० भरी हुई शराब की कुल मात्रा 5.040 लीटर शराब की कुल कीमत 2,690/-रूपये एवं एक लाल रंग के मेस्ट्रो स्कुटी क्र० CG-05-S-2534 कीमती 30,000/-रूपये जुमला कीमती 32,690/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अप० धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी. ब्रिजेश तिवारी,सउनि. संतोषी नेताम,प्रआर.मना राम चंद्रवंशी,आर.विवेक यदु,महेश्वर ध्रुव,मिथिलेश तिवारी,खेमलाल यादव,चंदर जामदार का विशेष योगदान रहा।