आबकारी विभाग का लगातार छापेमार कार्यवाही..
40 लीटर शराब जब्त कर 2 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया
उत्तम साहू
धमतरी 09 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में आबकारी अमला द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अमला द्वारा आज सुबह ग्राम कोपेडिह में कार्यवाही करते हुए 40 लीटर महुआ शराब जप्त एवं लगभग 2000 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी।