नगर पंचायत नगरी के सीएमओ गिरीश चंद्रा का हुआ ट्रांसफर
Author -
dabang chhattisgarhia
March 08, 2024
नगर पंचायत नगरी के सीएमओ गिरीश चंद्रा का हुआ ट्रांसफर
नगरवासियों ने इंजीनियर का भी तबादला करने की मांग की है
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के सीएमओ गिरीश चंद्रा का तबादला हो गया है राज्य शासन ने उसे कोंटा का सीएमओ बनाया गया है, ज्ञात हो कि नगर पंचायत के उप अभियंता झनक लाल उईके विगत 6 वर्षों से नगर पंचायत में जमा हुआ है जिसके ट्रांसफर के लिए नगर वासियों के द्वारा कई मांग किया जा चुका है लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हुआ है नगरवासियों ने मांग की है कि उक्त इंजीनियर का भी नगरी से तबादला किया जाए।