जुआ खेलते 5 जुआरीयों के विरुद्ध भखारा पुलिस ने कि वैधानिक कार्यवाही

   जुआ खेलते 5 जुआरीयों के विरुद्ध भखारा पुलिस ने कि वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों से 1940/ रुपये जप्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिशेध अधि०2022 के तहत कि गई कार्रवाई 

 

उत्तम साहू 

धमतरी / भखारा पुलिस को मोबाईल मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम जोरातराई के खेत में कुछ लोग आम जगह पर रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर तासपत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम जोरातराई के खेत में जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जआ खेलते 05 आरोपियान पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 1940/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपीगण 1 राजकुमार निषाद पिता देवेन्द्र निषाद उम्र 21 वर्ष के पास 100/- रूपये एवं फड से 150/ रूपये

2 गोविन्द राम साहू पिता कानतु राम साहू उम्र 30 वर्ष के पास से 200 रूपये एवं फड से 150/- रूपये 

3 राकेश कुमार साहू पिता खेलन साहू उम्र 30 वर्ष पास से 80/- रूपये एवं फड से 120/- रूपये 

4 तोषण निषाद पिता चन्दू उर्फ देवेन्द्र निषाद उम्र 22 वर्ष के पास 100/- एवं फड से 40 रूपये 

5 दामोदर साहू पिता दुलरवा साहू उम्र 55 वर्ष के पास 400/- एव फड से 600/- रूपये सभी साकिनान ग्राम जोरातराई थाना भखारा जिला धमतरी (छ०ग०) से कुल जुमला रकम 1940/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश एक प्लास्टिक की बोरी व 02 नग मोमबत्ती को गवाहों के समक्ष जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा सउनि.नेहरू राम साहू ,तेजू राम सिन्हा,प्रआर.रामसिंह साहू,सीताराम नारंग,अश्वनी बंजारे,आर.खुमान साहू, ईश्वर साहू,गजेंद्र टंडन, मनोहर रात्रे एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !