61 पौव्वा प्लेन शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार.. साइबर सेल और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

 


 61 पौव्वा प्लेन शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार.. साइबर सेल और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

कोतवाली पुलिस ने किया आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज 



उत्तम साहू 

धमतरी / असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं,जिस पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिपालन में पेट्रोलिंग के दौरान नया बस स्टैंड के पीछे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने हेतु स्कूटी में ले जाने की मुखबिर सूचना पर कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा रेड कि कार्यवाही कि गई। 

जहां पर नया बस स्टैंड के पीछे धमतरी के पास वासुदेव गायकवाड़ पिता नंदकुमार गायकवाड़ नाम का व्यक्ति अपने स्कूटी में एक प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहा था जहां पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी वासुदेव गायकवाड़ के पास से एक प्लास्टिक बोरी में 61 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरा हुआ। कीमती 4880/-रूपये एवं नगदी रकम 3810/-रूपये प्रयुक्त सफेद स्कूटी क्र.CG.05-AN-0735 किमती 60000/- रूपये जुमला किमती 68690/-रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे कोतवाली धमतरी से सउनि.अनिल यदु,आर. महेश्वर ध्रुव,सायबर प्रआर.देवेंद्र राजपूत,लोकेश नेताम,आरक्षक कृष्णा पाटिल युवराज ठाकुर फनेश साहू,वीरेंद्र सोनकर का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !