कैंसर पीड़ित छात्रा के इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
श्रृंगी ऋषि 'प्रयास' 98 बैच ने की मदद
उत्तम साहू
नगरी.. महज बारह वर्ष की आयु में कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित ग्राम फरसियाँ के पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत् छात्रा तोमेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए श्रृंगी ऋषि 'प्रयास' 98 बैच के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि दी गई है. प्रयास के सदस्यों ने बताया कि छात्रा का इलाज रायपुर में जारी है . आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने सहयोग की मांग की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए तैंतीस हजार आठ सौ रुपये इकट्ठा कर, पूज्य गुरुजन एम श्रीवास्तव, डीसी खत्री, डॉक्टर जी आर देवांगन ,श्रीमती निर्मला नाहटा के करकमलो से इलाज के लिए छात्रा को प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रधान पाठक एस के सोम उपस्थित थे.