35 हाथियों का दल नगरी के तुमबाहरा जंगल में कर रहा है विचरण…फसलों को पहुंचाया नुकसान
वनविभाग ने जंगल नहीं जाने ग्रामीणों से की अपील
अलर्ट ग्राम..जबर्रा.चारगांव.मटियाबाहरा.खुदुरपानी.गोरेगांव अमाली.छिपली.कल्लेमेटा.डोंगरडूला.गजकन्हार.गोहानाला
उत्तम साहू
नगरी/ वन परिक्षेत्र नगरी में पिछले लंबे समय से करीब 35 से 40 हाथियों का दल धमतरी वन मंडल क्षेत्र तुमबाहरा में विचरण कर रहा है। अधिकतर इन हाथियों की मौजूदगी नगरी दुगली सिंगपुर केरेगांव क्षेत्र में देखा जा रहा है। वहीं वन विभाग द्वारा आसपास के प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल की ओर नहीं जाने मुनादी कराई गई है। बता दें कि दो तीन दिनों से नगरी परिक्षेत्र के इलाके में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिस पर विभागीय अमला निगरानी रख रहा है
बताया जा रहा है कि ग्राम तुमबाहर में किसानों के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है और जंगल में निगरानी के लिए बनाए गए झोपड़ी को तहस नहस कर दिया है,ऐसे में विभाग द्वारा लगातार हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी करा दी गई है। ताकि किसी प्रकार का जनहानि की घटना घटित न हो सके।