किसान फसल क्षति के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर पर करें

 

किसान फसल क्षति के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर पर करें सूचित

    उप संचालक कृषि ने दी किसानों को समसामयिक सलाह



उत्तम साहू 

धमतरी 20 मार्च 2024/ जिले में खराब मौसम, असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की संभावना के मद्देनजर उप संचालक कृषि ने किसानों को समसामयिक सलाह देते हुए कहा कि फसल कटाई के बाद खेतों रखे गये करपा को जल भराव होने की स्थिति में नुकसान हो सकता है। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खराब मौसम को देखते हुए फसल कटाई का कार्य मौसम को देखकर करें तथा खेतों में रखे गये करपा को मेड़ों पर अथवा खरही जमाकर रख दें, जिससे वर्षा के पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि असामयिक वर्षा अथवा ओलावृष्टि से किसी भी किसान की खड़ी फसल या खेत में रखे गये फसलों को नुकसान हुआ है, तो ऐसी स्थिति में वह बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 180041900344 पर क्षति होने के 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से सूचित करें। साथ ही लिखित में कृषि और राजस्व विभाग के मैदानी अमलों तथा संबंधित बैंक शाखा को भी अनिवार्य रूप से सूचित करें, ताकि बोई गई फसलों के क्षति का आंकलन मैदान अमलों के द्वारा किसानों के खेतों का मुआयना कर शासन की निहित प्रावधान अनुसार नियत समय में बीमा क्षतिपूर्ति की कार्यवाही की जा सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !