ग्राम तुमड़ीबहार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
वन संरक्षण और लघु वन उपज संग्रहण में महिलाओं की भूमिका की दी गई जानकारी
उत्तम साहू
नगरी/ तुमडी़बहार में ग्रामसभा आयोजित कर महिलाओं में नेतृत्व विकास करने वन अधारित अजीविका कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया, कार्यक्रम जनजागृति समिति मैनपुर जिला गरियाबंद छ.ग.द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि थाना मेचका प्रभारी स.उ.नि.राधेश्याम बंजारे विशेष अतिथि सामाज सेवक जिला अध्यक्ष यादव समाज डी.के यादव,अध्यक्षता पांचो बाई वरिष्ठ महिला आरक्षक बाबूलाल मरकाम दिनेश रात्रे भोज प्रजापति सक्रिय महिला नरेश्वरी, राधिका, पिंकी ध्रुव कमलेश्वरी, परमेश्वरी, खिलेश्वरी कुंतीबाई, बालोबाई,गायत्री बाई,सीताबाई, मीनाबाई,अंजनी ध्रुव,गोमती बारला एवं आसपास गांव ठेंनही तुमड़ीबहार अर्जुनी गाताभर्री, दौड़ पंण्डरीपानी महिला समूह की दीदी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे, इस दौरान नन्हे मुन्ने छोटे बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया इस तरह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें खोज संस्था अध्यक्ष सरस्वती ध्रुव सचिव बेनीपुरी कार्यकर्ता नंदिनी साहू,उमाध्रुव,उषा ठाकुर, मीनाक्षी यादव,राजेश पटेल उपस्थित रहे।