घर के बाड़ी में अवैध रूप से गांजा पौधा लगाने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार
कुल 50 नग छोटे-बड़े हरी पत्तेदार गांजा का पौधा जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 20(क) के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में अर्जुनी थाना क्षेत्र में मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाया गया है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देकर कार्यवाही के लिए रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर आरोपी अश्वनी कुमार साहू के द्वारा अपने घर के बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पौधा लगाया गया था जिसको समक्ष गवाहों के पंचनामा तैयार कर मौके पर मादक द्रव्य पहचान पंचनामा कर घर के बाड़ी में लगे मादक पदार्थ गांजा के पौधों को बाड़ी से उखड़वाकर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मादक पदार्थ गांजा पौधा लगाने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी से विधिवत कुल 50 नग छोटे-बड़े हरी पत्तेदार टहनी युक्त मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजनी करीबन 950 ग्राम (नौ सौ पचास ग्राम) कीमती करीबन 4500/- रुपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी अश्वनी कुमार साहू पिता स्व.त्रिभुवन साहू उम्र 51 वर्ष साकिन-बोडरा थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि.उत्तम निषाद, रामकृष्ण साहू, आर.भावेश दास,प्रदीप साहू,मआर.ज्योति खुटे का विशेष योगदान रहा