सिहावा पुलिस ने ग्राम सेमरा के साप्ताहिक बाजार में "मितान के धियान" के तहत समस्या एवं शिकायत निवारण के लिए लगाया चलित थाना

 


सिहावा पुलिस ने ग्राम सेमरा के साप्ताहिक बाजार में "मितान के धियान" के तहत समस्या एवं शिकायत निवारण के लिए लगाया चलित थाना

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार गांव गांव में संचालित किया जा रहा है चलित थाना 


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी- थाना सिहावा पुलिस द्वारा ग्राम सेमरा के साप्ताहिक बाजार में गाँव के समस्या एवं शिकायत निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण एवं सेमरा के ग्रामवासी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस को किसी प्रकार की पुलिस से संबंधित शिकायत नहीं मिली,ग्रामवासियों को साइबर,अपराध, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध,पाॅस्को एक्ट, गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,एटीएम फ्राड, चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस दौरान गांव में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की आने की सूचना एवं गांव में कोई भी सामाजिक बुराइयां जुआ,सट्टा, अवैध शराब एवं अनैतिक गतिविधियां होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने सिहावा थाना एवं कंट्रोल रुम धमतरी का नंबर नोट कराया गया। आज के चलित थाने में थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकांत तिवारी, सउनि. दुलाल नाथ, सउनि.यादव,आरक्षक टिकेश्वर साहू,मनोज बंजारे,मआर.नर्मदा साहू सहित सिहावा थाना के पुलिस एवं सेमरा के ग्रामवासी,महिलाएं,बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !