मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त तीन युवकों की दर्दनाक मौत
घटना..सांकरा से भैंसा सांकर जाने के रोड पर नहर के पास
उत्तम साहू
नगरी/ इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है तीन युवक मोटरसाइकिल से भैसासांकरा की ओर जा रहे थे तभी इच्छापुर के आगे नहर पुलिया में टकराने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, बताया जा रहा है तीनों युवक कोलकाता के रहने वाले थे और किसी ठेकेदार के पास काम करते हैं ,