पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला पति..जांच में ये बात आई सामने
रायपुर/ राजधानी में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोंनडोंगरी के रहने वाले भरत लाल साहू ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया । हत्या करने के बाद खुद घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में इस हत्या की वजह चरित्र पर संदेह और पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक भरत लाल साहू फल बेचने का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ सोनडोंगरी में रहता था। आज सुबह 7 बजे परिवार जब सोकर उठा, तो घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।