नगरी के शासकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न,
गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया पुरस्कार वितरण
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का आयोजन कर छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक सिहावा, प्रकाश बैश जिला अध्यक्ष भाजपा धमतरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर.आर मेहरा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजन हुआ, इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त संकाय के छात्राओं के द्वारा रचनात्मक कल्प कौशल का आकर्षण प्रदर्शन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा भावना पर आधारित फौजी भाइयों के जीवन दृश्य को प्रस्तुत कर समाज को जर्जर और खोखला बनाने वाले नशा पर तीखा प्रहार करते हुए उसके दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया, कृष्ण जन्म लीला पर कृष्ण के जीवन के उद्देश्य को संक्षिप्त एवं आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी रीमिक्स एवं अन्य उद्देश्य परक विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई,
एम.ए इतिहास 2022-23 में विश्वविद्यालय के प्रवीण सूची में गोदावरी, तृतीय गीतेश्वर छठवां भूपेश,सातवा एवं शिवांगी आठवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता में सहभागिता करने पर गजाधर कश्यप को सम्मानित किया गया स तरह जलनयन थलसेना से नेमीशरण, बीएसएफ रोशनी मानिकपुरी सीआईएसएफ से नागेश्वर साहू, को अग्नि वीर में चयन होने पर पुस्कृत किया गया, मुख्य अतिथि पिंकी शिवराज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा की महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी यथासंभव योगदान कर सकते हैं उसे अवश्य पूर्ण किया जाएगा, प्रकाश बैश ने कहा कि छात्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने एवं ईमानदारी से कार्य करने प्रेरित किया प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए मुख्य अतिथि के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मोहित कुमार डॉक्टर अंबा शुक्ला और सुश्री सीबा खान ने किया,इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव श्रीमती मीना बंजारे श्रीमती दिलेश्वरी नेम श्रीमती आराधना शुक्ला हृदय लाल साहू प्रेमलता नागवंशी नागेंद्र शुक्ला अजय नाहटा होम्योपैथिक लिमजा मन्नू लाल यादव कमलदगा हनी कश्यप रवि भट्ट देवेंद्र परिहार उपस्थित रहे, इसके साथ ही कालेज के सहायक अध्यापक डॉ रमेश कुमार देवांगन प्रोफेसर कौशल नायक प्रोफेसर लालमन बर वंश प्रोफ़ेसर दीपक देवांगन प्रोफेसर कविता नारायण सहित अतिथि बैठता हूं डॉक्टर ममता स्वराज डॉक्टर संध्या रजनी मिश्रा प्रमोद चौरे कर्मचारी गन अविरल तिवारी मनोज बारले त्रिलोक साहू अब्बास मेमन उपस्थित रहे