कलेक्टर नम्रता गांधी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें
ग्रमीणजन और नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे रखा कलेक्टर के समक्ष
कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
उत्तम साहू
धमतरी 04 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। आज जनदर्शन में डबरी निर्माण, भूमि विवाद, मानदेय दिलाने, उज्जवला योजना का लाभ दिलाने, अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, भूमि का रकबा एवं नाम सुधारने, सोलर प्लेट लगाने, न्याय योजना का लाभ दिलाने, दिव्यांग, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन प्रदाय करने, वेतन भुगतान कराने, शौचालय मरम्मत कराने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने इत्यादि संबंधी कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए।