नगरी नगर के होनहार छात्रों का बाल वैज्ञानिक में चयन
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी के छात्रों का राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में चयन होने से शाला परिवार एवं पालकों में खुशी का माहौल है कांकेर में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक आठवीं की छात्रा कुमारी माही तांडी,छात्रा साक्षी देवांगन एवं मोहम्मद आमीर लोया का हुआ हुआ है, जिला स्तरीय चयन मे इस बार पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं राष्ट्रीय वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी समिति के द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया बता दें कि इन बच्चों ने लगातार कड़ी मेहनत और लगन से एक के बाद एक सीढियां को पार करते हुए अपने परिश्रम और अपने सूझबूझ से शिरकत की और उनकी प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही
सेमिनार में इनका विषय था मिलिक्स वह सुपर फ्रूट इस विषय को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने सभी को जागरुक कर बताया कि मिलिक्स या मोटे अनाज से बने हुए व्यंजनों से हमारी सेहत चुस्त-दुरुस्त रहती है साथ ही साथ प्रेजेंटेशन के दौरान अलग-अलग पोस्टर्स चार्ट पेपर सैंपल लैपटॉप का उपयोग और पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि किस तरह मिलिक्स हमारे लिए उपयोगी है इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में शिक्षिका श्रीमती दिव्या जैन का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने बच्चों को समय-समय पर आगे बढ़ाया एंव समय-पर शिक्षिका द्वारा बच्चों को सलाह दिया गया इस कार्यक्रम के दौरान कांकेर जिला में स्कूल के पीटीआई सैमुअल मसीह शिक्षक भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया इस खुशी के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कली राम साहू व नोडल अधिकारी अजय पांडेय व शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य एसके प्रजापति एवं एसपी चक्रधारी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती दिव्या जैन को बधाई प्रेषित की।