खेत में अज्ञात युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी..जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला
अभनपुर / नवापारा के गोबरा बस्ती में सोमवार को एक खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक का शव गोबरा बस्ती के तालाब के पास खेत में मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना लोगों ने नवापारा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है, थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि गोबरा बस्ती में लाश मिलने की सूचना मिली है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।