कलेक्टर नम्रता गांधी ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से की समीक्षा

0

 

कलेक्टर नम्रता गांधी ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से की समीक्षा

महतारी वंदन योजना के तहत जिला और विकासखण्डों में 7 मार्च को आयोजित होंगे कार्यक्रम

प्राप्त आबंटन का विभाग समय पर करें आहरण-कलेक्टर

उत्तम साहू 

धमतरी 04 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर लंबित पत्रों की विभागवार बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आगामी 7 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत जिला मुख्यालय सहित विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने की वजह से विभाग द्वारा जिला कार्यालयों को बजट आबंटित किये जा रहे हैं। अधिकारी ध्यान रखें कि प्राप्त बजट का उपयोग समय पर करें, किसी भी स्थिति में बजट लेप्स ना हो। उन्होंने कहा कि राशि आहरित नहीं करने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने जिले के राजस्व भूमि का सर्वेक्षण कर वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 

शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कमार परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने जिले के 130 कमार बसाहटों में रोजगारमूलक कार्य संचालित करने के लिये बांस एवं फलदार पौधों की रोपणी तैयार करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उक्त बसाहटों में सामुदायिक पोषण वाटिका, नाला ट्रीटमेंट, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण का प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने साफ तौर पर निर्देशित किया है कि कमार हितग्राहियों विश्वकर्मा योजना से जोड़ें तथा उनके कार्यों के अनुरूप उन्हें टूल-किट प्रदाय करें। साथ ही कमार परिवारों को श्रम विभाग की पंजीयन के तहत बंसोड़ में शामिल किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ियों की रसोई को धुआंमुक्त करने के लिये गैस कनेक्शन प्रदाय किये गये हैं, अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सिलेण्डर का नियमित रीफलिंग होते रहे। उन्होंने अधिकारियों निर्देशित किया कि गर्मी का मौसम आ है, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी में पंखा, कूलर आदि की मरम्मत सुनिश्चित की जाये। जिले के ऐसे क्षेत्र जहां पानी की किल्लत होती है, वहां पेयजल की सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती शमा फारूखी, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, नगरनिगम आयुक्त श्री विनय पोयाम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !