एक ऐसा प्रधान पाठक जो स्कूली बच्चों के जन्मदिन मना कर देता है उपहार.. पढ़ें पूरी खबर

 एक ऐसा प्रधान पाठक जो स्कूली बच्चों के जन्मदिन मना कर देता है उपहार.. पढ़ें पूरी खबर 

     यह कार्यक्रम विगत 15 वर्षों से निरंतर जारी 



उत्तम साहू 

नगरी/ प्रत्येक बच्चे को जन्मदिन मनाना और उपहार प्राप्त करना उनके लिए बहुत खुशी की बात होती है । बच्चों की खुशी में ही शिक्षकों की खुशी निहित है,इसी तथ्य को सामने रखकर एस पी ग्वाले प्रधान पाठक प्रा.शा कोरमुडपारा सांकरा द्वारा विगत 15 वर्षों से स्वयं के व्यय से बच्चों को जन्मदिन पर नोटबुक और कलम देने की परंपरा का नियमित रूप से निर्वहन किया जा रहा है.जिस दिन भी बच्चे का जन्मदिन होता है इस दिन बच्चे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा करवाकर उसे नोटबुक और कलम भेंट किया जाता है और यह कार्य विगत 15 वर्षों से अनवरत जारी है, श्री ग्वाले प्र पा का कहना है कि उन्हें इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलती है और उन्हें लगता है कि उन्होंने बच्चों को उनके शिक्षा प्राप्ति के लिए एक ऐसा साधन उपलब्ध कराया है जो उन्हें शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर रहने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा,उन्हें आशा है कि उनके सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उनका यह कार्य आगे भी चलता रहेगा और वे बच्चों को इसी प्रकार आजीवन उपहार प्रदान करते रहेंगे ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !