हाईवा ने मोटरसायकल सवारों को लिया चपेट में..एक की मौत,एक घायल

0

 हाईवा ने मोटरसायकल सवारों को लिया चपेट में..एक की मौत,एक घायल




भाटापारा/ बलौदाबाजार रोड मे ट्रक हाईवा ने दो मोटर सायकल सवार दो लोगो को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे मृतक का नाम मनीराम यादव पिता धनेश यादव उम्र 35 साल पता मेहता नगर की मौत हो गई वही शिवदयाल साहू पिता सीपत साहू उम्र 39 साल पता गोरदी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीराम यादव अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी-22-5727 यामहा से बलौदाबाजार की ओर से भाटापारा की ओर आ रहे थे तथा ट्रक क्रमांक सीजी-28-पी-1898 बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर जा रहे थे तथा शिवदयाल साहू अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी-22-एम-9513 से बलौदाबाजार की ओर जा रहा था कि बलौदाबाजार मेन रोड पर शमसान घाट के पास पहंचे थे उसी समय 14/15 बजे ट्रक क्रमांक सीजी-28-पी-1898 बजे ट्रक के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही उपेक्षा पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-22-एम-9513 को एक्सीडेंट किया है जिससे ट्रक के सामने दाहिना चक्का में मनीराम यादव का सिर का दबने से मृत्यु हुई है तथा सीजी-22-एम-9513 को भी ठोकर लगा जिससे उसके चालक शिवदयाल साहू को चेहरा में चोट आयी है। आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी-28-पी-1898 के चालक के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण मे धारा 279 337 304 ए क़ायम कर विवेचना में लिया गया है।



  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !