कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

 

लोकसभा निर्वाचन 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

अनुपयोगी सामग्री को अन्य स्थान पर रखने के दिये निर्देश


उत्तम साहू 

धमतरी 18 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए तिथियां घोषित होने के बाद जिले में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गयी है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिले में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए बनाये गये विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आज निर्वाचन कार्यालय, स्थानीय निर्वाचन, कंट्रोल रूम और जिला पंचायत में स्थापित व्यय लेखा दल, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया, रेडियो, सोशल मीडिया हेतु गठित दलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, वे समय से आकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। इसके साथ ही उन्होंने आदेश की प्रति भी चस्पा करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्वाचन स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया और पुरानी निर्वाचन सामग्री को किसी सुरक्षित स्थान पर रखने कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल ध्रुव, डीआईओ उपेन्द्र चंदेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री ओपी चंद्राकर के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !