होली त्योहार,ईद,एवं चुनाव को मद्देनजर रखते कुरुद पुलिस ने निकाला बाईक पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च

  होली त्योहार,ईद,एवं चुनाव को मद्देनजर रखते कुरुद पुलिस ने निकाला बाईक पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च

हुड़दंगियों एवं असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं,धमतरी पुलिस द्वारा लगातार रखी जा रही है नजर

बाईक पेट्रोलिंग एवं फ्लेग मार्च थाना कुरूद से निकलकर मुख्य चौक चौराहों का किया भ्रमण


उत्तम साहू 

धमतरी/ आगामी होली,ईद के त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी. के नेतृत्व में कल रात में कुरुद पुलिस की टीम द्वारा बाईक पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च किया गया।पैदल फ्लेग मार्च कुरूद के मुख्य चौक चौराहों से होते हुये वापस कुरूद थाना पहुंचा।फ्लेग मार्च में कुरुद थाने एवं पुलिस लाईन धमतरी के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

आगामी आने वाले होली त्योहार एवं ईद एवं लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता के पालन करने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय पैदा हो और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत होगा।पैदल फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, डीएसपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा,थाना प्रभारी कुरुद निरी.अरुण साहू ,सहित पुलिस बलों की संयुक्त टीम बनाकर फ्लैग मार्च किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !