कुरूद में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से चांदी का सिक्का किया गया जब्त

 




कुरूद में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से चांदी का सिक्का किया गया जब्त

टाईल्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा,थाना कुरूद एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही



उत्तम साहू 

धमतरी/ कुरूद निवासी गौरव सचदेव पिता महेश सचदेव उम्र 24 वर्ष संजय नगर कुरूद के टाईल्स दुकान में दिनांक 14.03.24 से 15.03.24 के मध्य रात्रि गल्ला में रखे नगदी 8000/- रूपये, एक चांदी का सिक्का किमती 3000/- रु० एवं बिल रखे का फाईल जुमला 11,000/- रु० को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद अप०क्र.-151/24 धारा 457,380 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इस दरमियान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये नगदी रकम व चांदी के सिक्का के पतासाजी के दौरान मुखबीर से पता चला कि चार लोग चोरी के चांदी के सिक्का को बेचने के लिये नया बाजार कुरूद के पास ग्राहक तलाश रहा है की सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ व गवाहों को तलब कर पुराना बाजार कुरूद के पास जाकर संदेही, दिनदयाल साहू, करण ध्रुवंशी, भूपेन्द्र भारती बादल उर्फ अंकित हरपाल को हिरासत में लिया गया, चारों आरोपियों को पूछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो सभी चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किये। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० प्रकरण में जोडी गई। आरोपी दीनदयाल साहू के कब्जे से एक नग चांदी का सिक्का को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। 

आरोपीयों का नाम 01 दिनदयाल साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 22 वर्ष, 02 करण ध्रुवंशी पिता नारायण ध्रुवंशी उम्र 20 वर्ष 

03 भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती उम्र 19 वर्ष साकिनान शांति नगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी 

04. बादल उर्फ अंकित हरपाल पिता दीपक हरपाल उम्र 21 वर्ष साकिन काली बाडी नेहरू नगर शिव मंदिर के पास रायपुर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर, सभी आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरीक्षक सनी दुबे, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, दीपक साहू एवं कुरूद पुलिस का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !