अखबार बांटने वाले युवक ने दिया मानवता का परिचय

 

अखबार बांटने वाले युवक ने दिया मानवता का परिचय 

जहर सेवन कर बेहोश पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल 



उत्तम साहू 

गट्टासिल्ली/नगरी। गट्टासिल्ली से करैहा मार्ग पर सड़क किनारे एक बाईक सवार युवक अचेत अवस्था में मिला था युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से कीटनाशक सेंवन किया था बताया जा रहा है कि उक्त युवक गट्टासिल्ली क्षेत्र के ग्राम चिवर्री का रहने वाला है, बेहोशी की हालत में देख कर अखबार वितरक चन्द्रभान साहू ने मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त 108 मे काल करके एंबुलेंस बुलाया और युवक को नगर अस्पताल में भर्ती कराया और युवक की जान बच गई। इस पहल को लेकर अखबार वितरक चंद्रभान साहू का लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। 



सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिवर्री निवासी एक युवक अपने ट्रैक्टर का किश्त जमा करने शनिवार को घर से निकला था जो रविवार सुबह को बेहोश हालत में मिला उनके घर वालों को इसकी सूचना दिया गया इसके बाद उन्हें नगरी अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी उपचार जारी है। इस पहल में अशवंत मरकाम, पुरषोत्तम मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।‌

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !