प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के प्रदेश प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर सौंपा ज्ञापन
सीएम ने संघ को भरोसा दिलाया..आचार संहिता खत्म होने के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा
उत्तम साहू
धमतरी/ प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षित मनरेगा मेट महासंघ छत्तीसगढ़ संघ के द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव को ज्ञापन सौपा गया,संघ के प्रदेश अध्यक्ष डी.के यादव, संरक्षक मनोहर लाल साहू, सचिव ऋषि ध्रुव, एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी हितेश साहू, राजू साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में रोजगार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य संचालित है, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मनरेगा कार्य के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मेटो की नियुक्ति किया गया है, जिसमें 40 मजदूर के पीछे प्रशिक्षित मेट के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जो सर्वे कार्य शासन प्रशासन की योजनाओं को मजबूती से जमीनी स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो 2007- 8 से कार्यरत है जिसकी जनसंख्या छत्तीसगढ़ में मेट महिला महिला पुरुष की संख्या लगभग दो लाख साठ हजार पांच सौ उनचालीस है जो भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मनरेगा योजना के तहत जवाबदारी से संचालित करने में सहायता पर प्रदान करते हैं,
इसके उपरांत शासन प्रशासन द्वारा काम में साथियों को हमेशा उपेक्षित किया जाता है और इस कार्य को संचालित करने के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग इंटरनेट सेवा की खर्च के लिए भी कई समस्या का सामना पर करना पड़ता है हम शासन से सम्मान पूर्वक मांग की अपेक्षा करते हुए सभी पंजीकृत एवं प्रशिक्षित मेट्रो को ब्लॉक कर्मचारी घोषित कर मानदेय सुनिश्चित किया जाए अभी वर्तमान में मेटो को काम करने में बहुत सी समस्या आ रही है जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षित मेट को कर्मचारी का दर्जा देकर मानदेय देय सुनिश्चित किया जाए छत्तीसगढ़ में 2007 2008 से कार्यरत मेट्रो को बिना कारण से ना निकला जाए मेट्रो की राशि मजदूरी भुगतान के साथ किया जाए छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पंचायत में रोजगार सहायक का पद रिक्त है वहां विज्ञप्ति जारी कर मेट्रो को शैक्षणिक एवं अनुभव के आधार नियुक्ति में लाभ दिया जाए,मांग एवं समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने मेट संघ को आस्वस्त क़िया है कि आप लोगों की मांग और समस्या का निदान आचार संहिता खत्म होने के बाद मंत्रीमंडल मे रखकर संघ की समास्या एवं मांगो को पूरा करने का अश्वासन दिया गया है
मनरेगा मेंट संघ द्बारा मुख्यमंत्री से कहा कि ज़िस तरह विधानसभा चुनाव मे सरकार बनाने मे मेट का सहयोग मिला है उसी तरह लोकसभा चुनाव क़ि जीत क़ि अग्रिम बधाई देते धन्यवाद दिया, वहीं जिला मनरेगा मेंट संघ जिला धमतरी बालोद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री किरण सिंह देव से मुलाक़ात कर सारी समस्या पीड़ा को ध्यान आकर्षित किया गया देव जी ने काहा आप लोगों के समस्या मुख्य मंत्री को अवगत करा कर समस्या एवं पीड़ा पर विचार कर पहल करने क़ि बात कही, इस दौरान मुख्य मंत्री मुलाक़ात करने वाले प्रतिनिधि मंडल मेट संघ के प्रांताध्यक्ष डी.के यादव मनोहर साहू सरंक्षक,डोमेश्वर साहू सह सचिव झाड़ू राम साहू प्रदेश सलहकार भुवन गायकवाड़ जिलाध्यक्ष धमतरी गजेंद्र साहू हुलास साहू,कीर्तन देवांगन खिलावन साहू विष्णु कोठारी सावत साहू खुलाश साहू धनेशवरी साहू नीता साहू पूर्णिमा प्रजापति हेमलाल साहू प्रीतम साहू रमेश निषाद हेमलाल मंडावी खुम्मन साहू विनोद मंडावी उत्तम यादव उमेंद प्रधान ज्ञान चंद साहू प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल 45मेंट पदाधिकारी उपस्थित रहे ।