सेवा निवृत्त हुए दो पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने शुभकामनाए देकर ससम्मान दिए विदाई

 


सेवा निवृत्त हुए दो पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने शुभकामनाए देकर ससम्मान दिए विदाई

प्रधान आर.सप्रे ने 39 वर्ष 07 माह एवं प्रआर.बाबर ने 36 वर्ष 09-माह तक दी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं*



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 07 माह तक सेवा देकर रविवार दिनांक 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे धमतरी जिले प्रधान आरक्षक श्री चिंता राम सप्रे जो वर्तमान में थाना कुरूद में कार्यरत थे।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने सेवानिवृत्त हो रहे धमतरी जिले प्रधान आरक्षक श्री चिंता राम सप्रे को सेवा निवृत्त प्रमाण पत्र देते हुए बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें एवं बधाई भी दिये। और उन्होंने यह भी कहा की प्रआर. चिंता राम सप्रे,एवं प्रआर.धर्मेंद्र बाबर जो की लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है़ं इसके लिए आप दोनों बधाई के पात्र हैं। 

उन्हें यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में उनसे कोई भी काम हो सीधे चले आना मैं आप लोगों का मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा।सेवा निवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक श्री धर्मेंद्र राव बाबर अभी एसडीओपी.ऑफिस नगरी कार्यालय में सेवाएं दे रहे थे।सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय धमतरी में विदाई समारोह में डीएसपी.श्री भावेश साव एवं डीएसपी. श्रीमती रागिनी मिश्रा ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सेवा निवृत्त प्रआर.श्री चिंता राम सप्रे एवं प्रआर.श्री धर्मेंद्र राव बाबर को सम्मानित किया गया एवं सेवा निवृत्त के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिये। प्रआर. सप्रे अपनी पदस्थापना के बाद रायपुर जिला,धमतरी जिले के विभिन्न थाना-चौकी के साथ-साथ थाना कुरूद में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।

प्रआर. बाबर ने भी अपनी पदस्थापना के बाद जिला रायपुर एवं धमतरी जिले में पदस्थ रह कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।एवं अपनी सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। साथ में रहे पुलिस स्टॉफ ने कहा की सेवानिवृत्त हो रहज एवं प्रधान आरक्षक सप्रे एवं बाबर का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे प्रआर. चिंता राम सप्रे एवं धर्मेंद्र राव बाबर ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रगिनी मिश्रा,एसआरसी.श्रीमती लक्ष्मी स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला,आंकिक चंद्रभूषण साहू,सउनि.दिनेश चंदेल,शिव मिश्रा, प्रेम लाल सिन्हा,लता राजपूत,डोमार सिंह, प्रआर.खगेश्वरी लांजे,राजेश दिवान डिगेश शर्मा,विपिन, कामता, खिनेश,संतोष सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने सेवा निवृत्त के लिए बधाई व शुभकामनायें दिये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !