नगरी में पार्षदों ने बच्चों को पल्स पोलीयो की खुराक पिलाई
उत्तम साहू
नगरी/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 04, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 07, एवं चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक 08 में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई, इस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद श्री जितेंद्र ध्रुव, पार्षद श्रीमती पार्षद सुनीता निर्मलकर पार्षद श्रीमती ललिता साहू एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दमयंती साहू, श्रीमती सुशीला गिरी एवं सहायिका नीरा भरेवा, जानकी साहू , श्रीमती टुकेश्वरी श्रीमती अश्वनी खरे, गायत्री निषाद एवं समस्त वार्डवासी की सहभागिता रही।