गांजा बिक्री कर रहे आरोपी को सायबर एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

 


गांजा बिक्री कर रहे आरोपी को सायबर एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 95 नग पुड़िया,वजन 548 ग्राम कीमत 5480/ बिक्री रकम 830/ रूपये कुल जुमला 6310/ रूपये किया गया जप्त


उत्तम साहू 

धमतरी /पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिले में अवैध शराब,गांजा बिक्री,जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थ के बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। 

जिस पर संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है,इसी तारतम्य में दिनांक 20.03.24 को मुखबिर से सूचना मिली कि दानीटोला में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना के तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के रवाना होकर दानीटोला में जाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड की कार्यवाही किया गया जहां पर सूरजभान निषाद को दानीटोला में मौके पर रंगे हाथ पकड़ कर मादक पदार्थ गांजा का 95 नग पुड़िया कुल वजन 548 ग्राम गवाहों के समक्ष जब्त किया गया,पुलिस को देखकर कुछ खरीदने आये ग्राहक भाग गये, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही कर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपियों के कृत्य अपराध धारा पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अप.क्र.129/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,उनि.कृष्ण कांत शुक्ला,प्रआर.लोकेश नेताम,हरीश साहू,आर.योगेश नाग,दीपक साहू,मनोज साहू एवं आर.संतोष अग्निवंशी,रूपेश रजक सहित कोतवाली स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !