जिले में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित

0

 

जिले में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कंट्रोल रूम में अधिकारी,कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

टोल फ्री नम्बर 180023-30008 पर दर्ज करा सकते है समस्या

उत्तम साहू 

धमतरी 14 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर पेयजल की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये कंट्रोल रूम में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग धमतरी के कक्ष क्रमांक 01 में सिपित कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18002330008 है। इसके लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75874-81841 है। साथ ही नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करने के लिये कर्मचारियों की अप्रैंटिस श्री ऋषभ जैन और हेल्पर श्री महेश्वर ध्रुव की तैनाती की गई है।

कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगे कर्मचारियों का दायित्व होगा कि वे प्रतिदिन 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिवों से सम्पर्क कर पेयजल की समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करायेंगे तथा 24 घंटे में उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी भी लेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की स्थिति को एंट्री कर नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !